बलरामपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निकसन डेविड लकड़ा, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी विकास गुप्ता द्वारा जिला मुख्यालय बलरामपुर में ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित उदय शान्ति बालगृह बालक आश्रम और खुशी वृद्धाश्रम और सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कमरो का भ्रमण किया तथा बच्चों को दी जा रही सुविधा के बारे में उनसे सामूहिक चर्चा की। बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, आदि सुविधा दी जा रही है तथा पेंटिंग व चित्रकला भी सिखाई जाती है। न्यायाधीश चन्द्राकर ने रसोइया के साथ भी बच्चों के भोजन के बारे में चर्चा कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। साथ ही उन्होंने बालगृह व वृद्धाश्रम की व्यवस्था संतोषजनक पाये जाने पर प्रबंधन के कार्यों और सेवाभावना की सराहना की। इस दौरान बालगृह के बच्चों और वृद्धाश्रम में निवासरत माताओ को केला और सेव का फल वितरण किया गया और न्यायाधीश को बीच पाकर बच्चें भी काफी उत्साहित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!