नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को महीने के पहले ही दिन बड़ा झटका दिया है। PNB ने 10 लाख रुपये से कम रकम वाले बचत खातों की जमा दरें घटा कर 2.80 फीसद सालाना कर दिया है। वहीं 10 लाख रुपये से ज्‍यादा रकम वाले बचत खातों पर मिलने वाला ब्‍याज भी घटा कर 2.85 फीसद कर दिया है। आपको बता दें कि नए और पुराने ग्राहकों के लिए संशोधित ब्‍याज दरें आज यानी एक दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं।एक दिसंबर से लागू बचत खाते की ब्‍याज दरें10 लाख रुपये से कम रकम वाले बचत खाते : 2.80 फीसद सालाना 10 लाख रुपये से अधिक रकम वाले बचत खाते : 2.85 फीसद सालाना
PNB के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरें
पंजाब नेशनल बैंक 7 दिन से 10 साल तक के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 2.9 फीसद से 5.25 फीसद तक के ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। सात से 45 दिनों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर पीएनबी 2.9 फीसद ब्‍याज दे रहा है। वहीं, एक साल से कम अवधि वाले एफडी पर 4.4 फीसद ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। एक से दो साल तक की सावधि जमा पर यह बैंक 5.10 फीसद ब्‍याज दे रहा है। दो साल से अधिक और तीन साल तक की अवधि वाले एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक 5.10 फीसद ब्‍याज ग्राहकों को दे रहा है। वहीं, लंबी अवधि यानी पांच साल से अधिक और 10 साल के एफडी की बात करें तो यह बैंक 5.25 फीसद ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। आपको बता दें कि एफडी की ये ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त 2021 से प्रभावी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!