[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित पतरातू के डीएवी स्कूल में आग से सुरक्षा के तरीके बताए गए। आग को विनाशकारी बनाने के लिए ताप हवा  और  तुरंत आग पकड़ने वाली पदार्थ की जरूरत होती है, ऐसे में हमें खुद ही आग की लपटों से बचने के लिए और दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए इसके सुरक्षा के बारे में बताने के लिए तथा अग्निशमन का प्रयोग करने के लिए ‘कल्याण रत्नाकर अय्यारी ‘एवं ‘अरशद अली ‘के द्वारा स्कूल परिसर में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के समक्ष आग जलाकर आग की लपटों से बचने के लिए अग्निशमन के प्रयोग को करके दिखाया गया।

तथा उनके सुझाव के अनुसार स्कूल परिसर में अग्नि संबंधी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई प्रमुख स्थानों पर अग्निशमन लगाए गए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा एवं समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!