[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहे उप चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुमन सिंह चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रनसाय को 4539 वोट से हरा दिया। यहां जिला पंचायत सदस्य के पद पर सुमन सिंह के पति स्व विजय प्रताप सिंह थे लेकिन उनकी मौत के बाद यहां उप चुनाव होने पर भाजपा ने सुमन को उम्मीदवार बनाया था। इस क्षेत्र में विजय प्रताप से भी रनसाय चुनाव लड़े थे तब भी उन्हें पांच हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। रनसाय को चुनाव जीताने के लिए खुद क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े क्षेत्र में डेरा डालकर चुनाव प्रचार से लेकर जीत के लिए रणनीति बनाने में लगें थे लेकिन इसके बाद भी रनसाय को जीत नहीं दिला सके। इस जिला पंचायत सीट पर विजय प्रताप सिंह से 2014-15 में हुए चुनाव में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बेटे लवकेश पैकरा को भी हरा दिया था। जबकि भाजपा ने तब लवकेश को अपना समर्थित उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था। वहीं तब विजय प्रताप ने भाजपा का समर्थन नहीं मिलने पर बगावत कर जीत दर्ज किया था।
भूपेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया
सुमन के लिए लोगों की सवेदना थी इसलिए जीत गईं संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विजय प्रताप सिंह के निधन के बाद सुमन के लिए लोगों की सवेदना थीं, जिसके कारण वे जीत गईं। हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की, भूपेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया, यह चुनाव वैसे भी पार्टी के चिन्ह पर नही लड़ा जाता है।