[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर में भाजपाइयों ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों को कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया. 


इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता सतीश सिंह ने कहा की पत्रकारिता का क्षेत्र एवं परिधि बहुत व्यापक है। उसके किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हो रही हलचलों, संभावनाओं पर विचार कर एक नई दिशा देने का काम पत्रकारिता के क्षेत्र में आ जाता है। पत्रकारिता जीवन के प्रत्येक पहलू पर नजर रखती है। इन अर्थों में उसका क्षेत्र व्यापक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिले सहित ब्लॉक के पत्रकार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किए हैं। अपनी जान के परवाह किए बिना समाज के लिए कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा की भारत में 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया. तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) है. पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. हम सभी पत्रकार भाइयों को छोटे से बड़े निष्पक्ष समाचार प्रकाशित कर गांव के दूरदराज अंचलों तक पहुंचाना है.इस अवसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी, विश्वास गुप्ता, रंजीत सोनी, संजय सोनी, राकेश जायसवाल व कृष्णा टोप्पो को सम्मानित किया गया। इस दौरान मनोज बंसल, संतोष पांडेय, उदय यादव, विनय भगत,रत्नाम्बर मिश्रा, जितेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!