[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर। नगर निगम के नए आयुक्त विजय दयाराम के अपना पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखते नजर आ रहे हैं अंबिकापुर नगर निगम का पदभार ग्रहण करते ही सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर उन्होंने अंबिकापुर की सबसे बड़ी समस्या को निपटाने का बीड़ा उठाया है जी हां हम बात कर रहे हैं अंबिकापुर में घूम रहे मवेशियों की जिनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं।
साथ ही इन मवेशियों के कारण आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रहती हैं आज अंबिकापुर नगर निगम की कॉउ कैचर टीम ने 11 मवेशियों को रिंग रोड से पकड़ा है तथा उन्हें मठपारा स्थित कांजी हाउस ले जाया गया है जहां पर इन मवेशियों को रखा जाएगा जब इनके मालिक इन्हें लेने आएंगे तो 500 रुपए का जुर्माना भी उनसे वसूला जाएगा,इसके अलावा मवेशियों के मालिक जितने दिन भी लेट से मवेशियों को लेने आएंगे तो उनसे प्रतिदिन के 500 रुपए के हिसाब से अर्थदण्ड वसूल किया जाएंगया और यदि 1 सप्ताह तक कोई भी मवेशी का मालिक उसे लेने नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में उस मवेशी की पारदर्शी तरीके से नीलामी की जाएगी, पकड़ाए गए मवेशियों के मालिकों को सख्त हिदायत भी दी जाएगी कि अगर दोबारा उन्होंने अपने मवेशी खुले में घूमने छोड़े तो उनके ऊपर फाइन के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।