बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम परसागुडी में कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर तुहर द्वार जन समाधान शिविर का आयोजन एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल व विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, ब्लाक के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं अन्य ग्रामीणजनो की उपस्थिति में आयोजन किया गया।

शिविर में राजस्व विभाग से जाति प्रमाण पत्र के 189,  वन अधिकार पत्र का 40, स्वास्थ विभाग से मच्छरदानी 100, पशुपालन विभाग से मिनरल मिक्चर 169, पशुओं हेतु दवा 69, कृषि विभाग से मक्का बीज 22, कीटनाशक दवा 20, पंचायत विभाग से 20 लोगो को जॉब कार्ड, 6 लोगो को राशन कार्ड, उधानिकी विभाग से 30 मिनिकिट, 40 नींबू पौधा का वितरण किया गया साथ ही स्वास्थ विभाग से 50 लोगो का चेकअप कर दवा वितरण , 25 लोगो को श्रम कार्ड और बैंक सखी के द्वारा 26 लोगो को पेंशन और मनरेगा का भुगतान किया गया इसमें 9 ग्राम पंचायतों से सरपंच ,सचिव एवं 10  ग्राम पंचयात के ग्रामीण उपस्थित हुए और इस शिविर से विभाग वार विभिन्न योजनाओं का जानकारी दी गई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!