अम्बिकापुर: पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार को अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत भवन सरगंवा में पशु सखियों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन अंतर्गत आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में करीब 18 पशु सखी शामिल हुईं।
पशु सखियों को और अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण में आवास, पशु पोषण, कीड़े की दवा, कृत्रिम गर्भाधान एवं बधियाकरण की जानकारी दी गई और टीकाकरण के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। इसके साथ ही फील्ड में कार्य करने के दौरान जो समस्या आ रही है उसको भी निराकरण किया गया। प्रशिक्षण डॉ सी.के. मिश्रा और उमेश कुशवाह द्वारा दिया गया।