[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो इस कारण हिमाचल प्रदेश में 14 से 16 फरवरी तक कुछ क्षेत्रों में हिमपात व बारिश की संभावना है। यही नहीं उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। हालांकि इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने की उम्मीद है। वहीं मैदानी इलाके पंजाब में 14 फरवरी से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में 16 फरवरी तक बादल छाएं रह सकते हैं। कई जगह छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है। आज दिल्ली में आसमान रहेगा साफ, सुबह के समय होगी धुंध, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार तक आसमान साफ रहेगा, हालांकि रात की ठंडक बरकरार रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल और दक्षिण केरल के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर अपना ज्यादा असर दिखाएगा। इसकी वजह से उत्तर पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं में कमी आएगी।