बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पलगी पहुंचे पूर्व गृहमंत्री व छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता जिन्हे सभी पाल के लाल के नाम से भी जानते हैं। गांव वाले आगमन की खबर सुनते ही पूरा गांव मिलने को आतुर हो गया। गांव वाले पाल के लाल को लेने 5 किमी दूर 1000 बाइक की विशाल रैली के साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा यह देख रामविचार नेताम बहुत ही भाऊक हो गए और मिलने वालो का स्वागत स्वयं ही माला पहनाकर, वृद्धजनों का चरण स्पर्श, युवाओं को फूल माला, पुष्प गुच्छ देकर रंग में रंग कर दिया।
भारी नारेबाजी और जयघोष से सारा क्षेत्र गूंज उठा जो की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा तत्पश्चात सभी खेल मैदान में एकत्रित हो गए। ग्राम पलगी में फुटबाल मैच रोमांचक फाइनल मैच होना था। ग्राम कछिया और मरमा के बीच खेला गया दोनो ही टीमों ने खेल भावना के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया खेल में मरमा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर गांव के ग्रामवासी, भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्तागण, खिलाडी काफी संख्या में उपस्थित थे।