[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत नवकी गांव से पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक पिकअप अवैध कोयला ज़ब्त कर आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। एक पिकअप अवैध कोयला की अनुमानित लागत 10 हजार रुपए आंकी गई।थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताएकया कि सोमवार की दरम्यानी रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। सुबह करीब 5 बजे सिंगचोरा की ओर से पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 0585 में चालक ग्राम छिंदियाड़ाड निवासी 25 वर्षीय नानदास मानिकपुरी पिता श्यामलाल मानिकपुरी पिकअप में दो टन अवैध कोयला लोड़ कर राजपुर की ओर आ रहा था। ग्राम नवकी के पास पिकअप को रुकवाकर वाहन चालक से दस्तावेज की मांग की गई मगर वाहन चालक दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। पुलिस ने पिकअप व चालक को थाना लाकर धारा 41 (1-4) / 379 भादवीं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रभात सिंह, अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा, आरक्षक पवन सिंह, रूपेश गुप्ता लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक श्यमापति भगत, स्वाती राजवाड़े, अनुपमा कपूर मौजूद थे।