[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi in News) आज रिटेल निवेशकों को बड़ा अधिकार देने का ऐलान करेंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दो उपभोक्ता केंद्रित (Consumer centric) पहलों का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों में रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman scheme) शामिल हैं। RBI की इस पहल से निवेशकों को क्‍या फायदा होगा,cgmp.co.in ने इस पर एक्‍सपर्ट से बात की। उनका कहना है कि निवेशकों के लिए निवेश का दायरा बढ़ने जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!