[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

भोपाल : Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , बिसरा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर भोपाल पहुंचेगे. इस आयोजन में प्रदेशभर से तकरीबन 3 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. जंबूरी मैदान में होने वाले इस आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहेंगे जिसके लिये 5 डोम बनाए जा रहे हैं. आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं. इनमें परदे लगाए जा रहे हैं. 300 से ज्यादा मजदूर हफ्तेभर से इस काम में जुटे हैं. इस कार्यक्रम के लिये राज्य सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च कर रही है जिसमें 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन  (Habibganj railway station) का उद्घाटन भी करेंगे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!