[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
श्रीनगर, जेएनएन। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को उनके निवास स्थान पर नजरबंद कर दिया गया है। वह श्रीनगर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के हिस्सा लेने के लिए जा रही थी। फिलहाल उनके निवास स्थान के बार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं।गत 9 अक्टूबर को सीआरपीएफ के नाके को तोड़कर भागते हुए मारे गए युवक परवेज अहमद के घर अनंतनाग जाने का प्रयास कर ही महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने उसके घर में ही नजरबंद कर दिया था। श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर गेट पर ताला लगा दिया गया था। वहां पर पुलिस की एक बंकर मोबाइल गाड़ी को भी खड़ा कर दिया गया था ताकि कोई वहां आ-जा न सके।
यहां यह बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने आज सुबह जम्मू में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों के मददगारों की मुठभेड़ के दाैरान हुई मौत के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को जम्मू के गांधीनगर स्थित पीडीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। महबूबा और उनके कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए हुए थे। इन पर मुठभेड़ में मारे गए कथित नागरिकों की मौत की जांच करवाए जाने और लोगों को दंडित न करने के नारे लिखे हुए थे। मुफ्ती ने दावा किया कि सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन नागरिक मारे गए हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पार्टी इसका कड़े शब्दों में विरोध करती है।