[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रविवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरचुआं पहुंचकर बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि बंदरचुआं चुनचुना पुनदाग जिले के सरहदी बॉर्डर झारखंड राज्य से लगा हुआ है। माओवादियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है। बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से आम लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा। सड़क बनने से आम लोगों का आवागमन बढ़ेगा। सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से पूर्णता जुड़ पाएंगे। सड़क निर्माण होने से पुलिस बल को सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ने कहा कि बंदर चुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण होने से चुनचुना पुनदाग एवं बंदर चुआं के आसपास के निवासरत ग्रामीणजन बहुत खुश है एवं  ग्रामीणजन द्वारा पुलिस विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया है।आमजन नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों में पुलिस बल की आशातीत मदद कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!