बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने शुक्रवार को जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने को निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि जिले के सभी एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद गश्त पर निकले तथा गस्त पेट्रोलिंग नियमित करें। बैंक, एटीएम चेक करें, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे। मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उन्होंने कहा कि चिटफंड के लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करें। अवैध धान परिवहन, जुआ, सट्टा, मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान सुशील कुमार नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आपरेशन उप पुलिस अधीक्षक अजाक जितेंद्र खूटे, अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी,  यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!