बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत कुतरीपारा से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप अवैध कोयला ज़ब्त कर वाहन चालक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
थाना अखिलेश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को भ्रमण के लिए ग्राम मरकाड़ाड की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुतरीपारा से पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 0581 में चोरी का कोयला लोड़ होकर ग्राम धंधापुर की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कोतरीपारा गांव के पास पिकअप को रोका पिकअप में दो टन अवैध कोयला लोड़ था। अवैध कोयला का अनुमानित लागत 6 हजार रुपए आंकी गई। पिकअप चालक कुतरीपारा निवासी 22 वर्षीय विजय सिंह पिता श्याम सिंह से कोयला का दस्तावेज मांग किया गया। मगर चालक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। पिकअप चालक के विरुद्ध धारा धारा 41 (1-4), 379 भदवीं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, श्यामलाल भगत, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, विजय सिंह, सूरज सिंह मौजूद थे।