[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत लोधीडांड़ गांव से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप अवैध कोयला ज़ब्त कर वाहन चालक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।थाना अखिलेश सिंह ने बताया कि 7 फ़रवरी को भ्रमण के लिए ग्राम मरकाड़ाड की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लोधीड़ाड से बिना नम्बर के सफेद लकर की पिकअप वाहन में चोरी का कोयला लोड़ होकर ग्राम धंधापुर की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच लोधीड़ाड आंगनबाड़ी के पास पिकअप को रोका पिकअप में दो टन अवैध कोयला लोड़ था। अवैध कोयला का अनुमानित लागत 6 हजार रुपए आंकी गई। पिकअप चालक मोहन सारथी से कोयला का दस्तावेज मांग किया गया। मगर चालक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। पिकअप चालक मोहन सारथी पिता गंगा राम सारथी जाति घासी 25 वर्ष निवासी पवनपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर के विरुद्ध धारा धारा 41 (1-4), 379 भदवीं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, बिजेन्द्र भगत, लखेश्वर पैकरा, पवन सिंह मौजूद थे।