बलरामपुर।बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के बजट को आम जनता के हितों पर कुठाराघात और कारपोरेट घरानों को फायदा देने वाला तथा दिशाहीन बजट बताया है। कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आमदनी कम हो गए है लोगों के रोजगार छीन गए हैं उसके बाद भी केंद्र सरकार इस दिशा में कोई कदम न उठा कर अपनी राजधर्म भूल गई है और सिर्फ कारपोरेट घरानों के 12% लगने वाले सरचार्ज को 7% कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है 5 साल में 60 लाख नौकरियां सिर्फ झांसा है जैसे 2022 तक किसानों की आय को दुगने करने की बात कही गई थी पर आज 2022 तक आय दुगनी तो दूर उसकी कार्ययोजना भी सार्वजनिक नहीं हुई है बिना कार्य योजना नौकरी की बातों से यह साबित होता है की जुमले बाजो की यह जुमलेबाजी बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस तरह से इसे दीर्घकालिक उपलब्धियों के लिए बजट बताया है, परंतु बजट में देश की वर्तमान परिस्थितियों और बढ़ती महंगाई के लिए आम आदमी को लेकर कुछ भी खास नहीं है और बजट पहली ही नजर में दिशाहीन है।