[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
पैरादान महाअभियान का सरगुज़ा जिले में बेहतर प्रतिसाद देखने को मिल रहा है
अंबिकापुर।सरगुजा के गौठानो में पैरादान अभियान को काफी सफलता मिल रही है इस अभियान के तहत पशुओं के चारे के लिए किसान बढ़-चढ़कर गौठानो में पैरादान कर रहे हैं साथ ही सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा भी खुद किसानों से बातचीत कर उन्हें पैरादान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं अभी तक सीतापुर में 1840 क्विंटल उदयपुर में 1080 क्विंटल मैनपाट में 722 क्विंटल बतौली 553 क्विंटल अम्बिकापुर 522 क्विंटल लखनपुर 408 क्विंटल तथा लुण्ड्रा 1812 क्विंटल किसानों के द्वारा प्रदान किया गया है जिले के किसान बढ़-चढ़कर पैरादान कर रहे है। किसानों के द्वारा दान की गई पैरा को नजदीकी गोठान में लाकर मचान में सुरक्षित रखा जा रहा है ताकि लंबे समय तक पैरा मवेशियों के लिए उपलब्ध रहे।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सभी जनपद पंचायत के सीईओ किसानों को गोठान के लिए पैरादान हेतु किसानों को प्रेरित कर रहे है। बड़े किसान ज्यादा मात्रा में पैरादान कर रहे है। हार्वेस्टर से धान कटाई कराने वाले किसानों द्वारा पैरादान किए हुए पैरा को बेलर मशीन से कृषि विभाग द्वारा बंडलीकरण कराया जा रहा है जिससे गोठानो तक लाने में आसानी हो रही है। जिले में विगत 2-3 वर्षो से किसान गोठानां के लिए पैरादान लगातार कर रहे है जिससे मवेशियों को गोठान में चारा उपलब्ध हो रही है।गांव के चौमुखी विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजना गौठान निर्माण कर किसानों पशुपालकों महिला समूह सदस्यों एवं स्वरोजगार से जोड़ते हुए गांव में कृषि उद्यानिकी आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए गौठान में किसान एवं पशुपालक एवं स्थानीय नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिसमें महिला समूह की बहने गौठानो के माध्यम से विविध सामग्रियों का उत्पादन कर जीविकोपार्जन का साधन भी पा रही हैं जिसमें किसान अपने खेतों में पड़े अनुपयोगी पैरा का दान भी पशुओं के चारा के लिए कर रहे हैं।