बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर पंचायत वार्ड क्रमांक 3 में पैसा और मोबाइल लूटने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 निवासी 48 वर्षीय अशोक ठाकुर पिता बृजमोहन ठाकुर थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि 14 फ़रवरी को मंगल खैरवार के यहां कार्यक्रम था वहां गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था। रात्रि करीब साढ़े 9 बजे नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 3 बाजारपारा निवासी 33 वर्षीय अभिषेक पांडेय उर्फ़ चिन्टू पिता ओमप्रकाश पांडेय तालाब मेड़ के पास मिला पैसा मांगने लगा पैसा नही देने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर जमीन पर गिरा कर शर्ट के पाकिट में रखे 5200 रुपए एवं मोबाइल लूट कर फरार हो गया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को घर से गिरफ्तार कर धारा 294, 506, 323, 362 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, बिजेन्द्र भगत, नरेन्द्र कश्यप, सुनील तिर्की प्रवीण मिंज, प्रशान्त भगत, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक एस्थेर मिंज, स्वाति राजवाडे, प्रफुल्ला टोप्पो करिशिमा एक्का, अनुपमा कपूर मौजूद थे।