[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, रामानुजगंज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विभिन्न चरणों के कॉउंसिलिंग उपरांत सीटें रिक्त रह गई है। रिक्त सीटों पर 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्रवेश लेने का अवसर है जिसके अंतर्गत 22 नवम्बर 2021 से स्पॉट राउंड ऑनलाईन काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, रामानुजगंज में संचालित 03 वर्षीय डिप्लोमा सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसका आधार सीजी पीपीटी 2021 की परीक्षा एवं 10वीं पास को मेरिट सूची का आधार बनाया गया है। प्रवेश हेतु प्रथम चरण ऑनलाईन कॉउंसलिंग एवं दस्तावेज परीक्षण 22 से 23 नवम्बर, प्रथम चरण कॉउंसलिंग के उपरांत संस्था में प्रवेश 25 नवम्बर, द्वितीय चरण कॉउंसलिंग एवं दस्तावेज परीक्षण 26 से 27 नवम्बर तथा द्वितीय चरण कॉउंसलिंग के उपरांत संस्था में प्रवेश 29 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक दिया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!