[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना में रीवा ईओडब्ल्यू की 25 सदस्य टीम ने रविवार को प्रदूषण विभाग के जूनियर साइंटिस्ट के घर पर छापा मारा. इस दौरान टीम को करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली. दरअसल, सतना प्रदूषण विभाग में पदस्थ जूनियर साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा की आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर एफआईआर दर्ज करने के बाद रीवा EOW टीम ने आज सुबह उनके मारुति नगर स्थित निवास में छापामार कार्यवाही की. जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार मिश्रा के घर से अब तक 30 लाख की नगद राशि, 10 लाख से ज्यादा के गहने, 15 जमीनों की रजिस्ट्री जिनमें से 7 एकड़ का फार्म हाउस भी शामिल है, साथ ही भोपाल के प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं. इसके अलावा आलीशान मकान और सात वाहन भी शामिल हैं, जिनमें 3 टू व्हीलर और 4 फोर व्हीलर वाहन हैं. अधिकारियों की मानें तो इनके फार्म हाउस और भोपाल की प्रॉपर्टी में भी छापामारी कर जांच की जाएगी. साथ ही घर से और भी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इनकी संपत्ति करोड़ों में है. वहीं इनकी सैलरी का वैल्यूएशन मात्र 50 लाख रुपये है.