बलरामपुर। शासन के जनहितैषी योजनाओं से आमजनों को अवगत कराने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत 03 वर्षाे की उपलब्धियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी जिला मुख्यालय के उपरांत विकासखंडों में भी आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में आज विकासखंड रामचन्द्रपुर के मुख्यालय रामानुजगंज में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जहां दूर-दूर से आए ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों ने शासन द्वारा पिछले 3 वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की झलकियां देखी। साथ ही शासन द्वारा प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाएं और पाम्पलेट भी प्राप्त किया। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों ने वर्तमान सरकार के 3 सालों में किये गए कार्यों की सराहना की। पिछले 3 सालों में शासन ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए उल्लेखनीय काम किए हैं तथा नरवा, गरूवा, घुरूवा व बाड़ी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा के साथ गति दी है। छत्तीसगढ़ के न्याय मॉडल जिसकी चर्चा अब अंतरराष्ट्रीय मंचों से सुनी जा रही है, उस मॉडल में सभी वर्गों के लोगों के शामिल होने से शासन के प्रति लोगों का भरोसा और अधिक बढ़ा है। प्रदर्शनी के माध्यम से ऐसी सभी योजनाओं तथा उल्लेखनीय प्रयासों की जानकारी आम जनमानस के साथ साझा की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!