सूरजपुर: शासन खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सूरजपुर के तत्वाधान में मनिहारी लाल राजवाड़े जनपद अध्यक्ष ओड़गी, शिव बालक यादव जनपद उपाध्यक्ष, की अध्यक्षता में आई.टी.आई. ओड़गी में जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को शिविर में गॉधीं जी के ग्राम स्वरोजगार पर प्रकाश डालते हुए नए ग्रामोद्योग स्थापित करते हुए अन्य को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। तथा शिवभजन राजकुमारी मरावी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजपुर, देवनारायण चेरवा सभापति सहकारिता एवं उद्योग, बिहारी लाल कुलदीप जिला पंचायत गौठान समिति सभापति, की अध्यक्षता में आई.टी.आई. सूरजपुर में जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने स्वरोजगार की महत्ता एवं विशालता का उदाहरण देते हुए प्रशिणार्थियों को अपना अनुभव एवं ज्ञान साझा किए एवं प्रशिणार्थियों को भविष्य में स्वरोजगारी के रूप में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मद्द करने का भरोसा दिये। दीपक कुमार सहायक संचालक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने शिविर में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं बोर्ड में संचालित अन्य योजनाओं जिसमे 25 से 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, का विस्तृत जानकारी देते हुए उनको स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन दिये इसके अलावा अन्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी शिविर में प्रदान किया गया। शिविर में सीबू इपेन सिंह अग्रणी बैंक प्रबंधक, एम. आर. जायसवाल जिला रोजगार अधिकारी, अवधेश कुशवाहा प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, सच्चिदा नंद द्विवेदी आई.टी.आई. ओड़गी (प्राचार्य), हरिश पात्रे शा. महा. विद्यालय ओड़गी (शिक्षक), रामबदन आई.टी.आई. (प्राचार्य), साबिर खान जिला संमन्वयक सेडमैप एवं धरम प्रसाद पटेल गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।