[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
कुंदन गुप्ता
कुसमी। बलरामपुर जिले के कुसमी में मंगलवार काे विकासखंड में प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों को शाला प्रबंधन समिति का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसके लिए विकासखंड में संकुलों को चार जोन में बाँटकर दो चरणो में प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रधानाध्यापकों को रायपुर से प्रशिक्षण लेकर आए मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में कुसमी जोन अंतर्गत करकली, अमरपुर, भुलसीकला, लरिमा संकुलों के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठक को मास्टर ट्रेनर मगना राम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में स्कूलों के विकास में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के मकसद से प्रबंध समिति को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग के तहत मिलनेवाली राशि व उसके खर्च करने के बारे में बताया जाएगा। वहीं स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने व शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने में सदस्यों का दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। बीईओ धर्मेंद्र यादव ने बताया गया की प्रशिक्षण में जाे सीखा है, वाे सभी सदस्याें काे जानकारी दी जाएगी। साथ ही सदस्यों को शाला प्रबंधन समिति के कर्तव्य और अधिकार बताया जाएगा। इस अवसर पर संकुल प्रभारी शशांकभूषण दुबे, हरकेश भारती सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।