बलरामपुर। स्व.राजीव गांधी मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 10 अक्टूबर को 10.30 से दोपहर 1 बजे तक जिले के 04 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजित परीक्षा में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल दर्ज संख्या 1183 में से 1111 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए तथा 72 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा से चयनित होने वाले बच्चे प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर तथा अम्बिकापुर में प्रवेश लेंगे। परीक्षा परिणाम राज्य स्तर पर मेरिट के आधार पर किया जायेगा, जिसका प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 53 प्रतिशत, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह 04 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 20 प्रतिशत, सामान्य 10 प्रतिशत है। प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चे हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 12वीं तक निःशुल्क पढ़ाई करते है साथ ही नीट, आईआईटी, आईआईटी एण्डवांस, पीएमटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!