[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। हर महीने में बैंक कुछ दिन बंद रहते हैं, इसकी वजह सरकारी छुट्टी और त्यौहार होते हैं। फरवरी में भी बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको फरवरी महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम है तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि फरवरी में बैंक कब कब बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। इसलिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।फरवरी 2022 में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती और डोलजात्रा समेत 6 छुट्टियां पड़ेंगी, इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। और हर बार की तरह दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर अगले महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।
कब कब बंद रहेंगे बैंक
2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
वीकेंड की छुट्टी
6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी: महीने का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।