[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

अंबिकापुर। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है जिसके तहत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 1 घंटे की वीसी लेकर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे पूरे कार्यों का जायजा लिया साथ ही नगर निगम आयुक्त और सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को साझा कार्य करते हुए रोको टोको अभियान को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया।

जिसके बाद अंबिकापुर नगर निगम की टीम हरकत में आई है और अब हर चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान फिर से शुरू होने जा रहा है, सरगुजा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि आज से रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत 1 सप्ताह तक लोगों को रोककर समझाइश दी जाएगी कि वह मास्क पहने साथ ही अगर उनके पास मास्क नहीं है तो उन्हें रोको टोको टीम की तरफ से फ्री में मास्क दे कर उन्हें जागरूक किया  जाएंगा फिर भी अगर 1 सप्ताह के बाद भी नागरिकों के अंदर अपने और अपने परिवार के लिए चिंता और  सतर्कता नहीं जागी तो उनके ऊपर 500 रुपये तक का फाइन लगाया जाएगा जिससे कि लोगों में जन जागरूकता फैले और जो लोग अब कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की गंभीरता से नही ले रहे उन्हें जागरूक किया जा सके  ताकि कहीं उनके कारण उन्हीं के परिवार या हितजनों का अहित ना हो पाए। हम आपको बता दें कि सरगुजा में कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अंबिकापुर में रह रहे शहर वासियों ने मास्क के प्रति गंभीरता को समझना छोड़ दिया है जो कि कहीं ना कहीं तीसरे लहर आने का संकेत है जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे को 1 सप्ताह रोको टोको अभियान फिर से संचालन करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अगर इसके बाद भी अंबिकापुर की जनता जागरूक नहीं होती है तो उन्हें 500 रुपए फाइन देकर इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा।हम सभी को कोरोना से लड़ाई के लिए सतर्कता में ही भलाई है यह बात समझनी बहुत जरूरी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!