[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर।प्रत्येक मंगलवार कलेक्ट्रेट परिसर में सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के द्वारा जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर से मिलने आ रहे हैं इसी क्रम में आज अजीत कुजुर नामक खिलाड़ी ने जनदर्शन में पहुंचकर सरगुजा कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई उसने बताया कि वह सीतापुर ग्राम खजूरपारा निवासी है वह लॉन्ग टेनिस में लगातार सन 2015 से 2020 तक 61वीं और 65 वां राष्ट्रीय खेल में प्रतिभागी रहा है।
65वें राष्ट्रीय खेल के दौरान गेंद आंख में लगने से उसके एक आंख की रोशनी धीरे-धीरे समाप्त हो गई अब बस उसे बस एक ही आंख से दिखाई देता हैं जिस के इलाज के लिए छात्र ने सरगुजा कलेक्टर को गुहार लगाई जिस पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने त्वरित एक्शन लेते हुए खिलाड़ी के इलाज का पूरा खर्चा प्रशासन की तरफ से करवाने का सीएमएचओ को निर्देश दिये साथ ही खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे हर संभव मदद पहुंचाने का वादा भी किया।