बालोद: बालोद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।13 लाख से भी अधिक सोने चाॅदी की जेवरात के साथ तीन आरोपियो को चोरी के मामले मे गिरफ्तार किया है।इनके द्वारा राज्य के बालोद सहित दुर्ग, धमतरी व बेमेतरा के अलग अलग सूने मकान और ज्वेलर्स दुकान से जेवरात चोरी को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 12.500 किलोग्राम चाॅदी के आभूषण।जिनकी अनुमानित कीमत 10 जाख और 57 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख 25 रूपये है जप्त की है।वही इनके द्वारा चोरी के कुछ आभूषण को बैंक मे गिरवी रखा गया है।जिसकी बरामदी करने की बात पर पुलिस जोर दे रही है।पकड़े गये तीनो आरोपी अरूण कुमार साहू, मनोज उर्फ गोलू और जागेश्वर साहू दुर्ग जिला के निवासी है।

पुलिस का माने तो माह सितम्बर व अक्टूबर वर्ष 2021 मे ग्राम भाठागाॅव बी निवासी गणेश्वर निर्मलकर व ग्राम पसौद निवासी भोला राम साहू ने थाना गुंण्डरदेही मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिन दहाड़े सुने मकान से अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर धर मे रखे 89000 रूपये कीमती सोने एवं चाॅदी के जेवरात और नगद 20 हजार रूपये चोरी कर लिया है।विवेचना के दौरान लगातार अज्ञात चोरो की पतासाजी की जा रही थी।पिछले दिनो पुलिस को बालोद जेल से छूटे अरूण कुमार व उनके साथियो की गतिविधियाॅ संदिग्ध महसूस हुई।और उन पर नजर रखा गया।उसके बाद उसे पकड़ कर पूछे जाने से उसने चोरी करना कबूल कर लिया।साथ हि अपने अन्य साथियो की भी जानकारी उसके द्वारा दी गई।जहाॅ पुलिस ने उनके निशानदेही पर जेवरात को जप्त किया व उनके अन्य दो साथियो को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा अब उन्हे न्यायालय की शरण मे भेज दी है।

13 लाख से भी अधिक सोने चाॅदी की जेवरात के साथ तीन आरोपियो को चोरी के मामले मे गिरफ्तार

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!