[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर। पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाद्य पदार्थो में लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 12 किमी पदयात्रा कर छिंदकलो, कोटया, शिवपुर और करजी गांव में पहुंचकर पीएम मोदी सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन किया।
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थो में लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि देश में कोरोना वायरस एवं नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण एक तरफ दवा, आक्सीजन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण देश में लोग मर रहे हैं, करोड़ों लोगों का रोजगार छीन गया। वहीं, अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है। सरसो तेल मंहगाई के कारण आसमान छूने लगा है। खाद्य पदार्थो के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। आमजन इस कमरतोड़ महंगाई से परेशान हैं। एक साल के अंदर मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 25 रुपये, डीजल पर 30 रुपये एवं रसोई गैस का दाम 300 रुपये तक बढ़ा दिया है।
अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का दाम मनमोहन सिंह सरकार में 148 रुपये प्रति बैरल था, तब देशवासियों को पेट्रोल 70 से 72 रुपये, डीजल 54 से 56 रुपये और रसोई गैस 400 रुपये में उपलब्ध था। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 60 रुपये प्रति बैरल है तब देशवासियों को पेट्रोल एक सौ से ऊपर एवं डीजल 90 रुपये व रसोई गैस हजार रुपये में मिल रहा है। अब कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी व छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के नेतृत्व में चुप रहने वाली नहीं है। आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
पदयात्रा के दौरान विधायक डॉ. प्रीतम राम के साथ मधु सिंह, राकेश गुप्ता, ननकी सिंह, अनिमा केरकेट्टा, वायु श्रीसिंह, गणेश यादव, सुनील मिश्र,उत्तम राजवाड़े, बबलू, नरेंद्र गुप्ता, नारद गुप्ता, पटेल, संजू कश्यप, प्रसुन्न सिंह, कमल, पारस नाथ, राम साय आदि उपस्थित थे।