सुरजपुर: ग्रामीण अंचलों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व खेलमंत्री भैयालाल राजवाड़े ने अपने कार्यकाल में जगह जगह मिनी स्टेडियम निर्माण करवाया था साथ ही ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2017-18 में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। ग्राम पंचायत रामनगर में भी वर्ष 2019-20 में मिनी स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी | लेकिन अंचल के खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। । पंचायत रामनगर में लगभग 49.99 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है लो. नि.वि.द्वारा निर्धारित ठेकेदार ने आधा-अधूरा निर्माण किया है। जो काम पूर्ण हुआ है वह भी कुछ ही महीनों में टूटने लगा है। आंधी-तूफान से स्टेडियम रवन के छप्पर में लगे सीट टूट कर गिर गए थे जिसकी मरम्मत महीने भर पहले करायी गयी थी। भवन का टाइल्स टूट रही है। अहाता की दीवार में दरारे आने लगी है। ग्राउंड से अभी तक सीमेंट, बालू, इंट का मलबा साफ नहीं किया गया है। कुछ महीनों में भवन की हालत खंडहर जैसी हो गई है। खेल विभाग ने न तो भवन को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया है। ग्राउंड की साफ-सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीण स्कूलों के बच्चे जो इसी ग्राउंड पर आश्रित रहते हैं सफाई नहीं होने से ना तो युवा खेल पा रहे हैं ना ही किसी प्रकार का आयोजन हो रहा है। ग्राउंड में क सोनसाय माझी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है इस संबंध में जिला खेल अधिकारी शबाब हुसैन ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच उपरांत दोषियों पर करवाही की जाएगी।

नशेड़ियों का बना अड्डा

ग्रामीणों के अनुसार मिनी स्टेडियम ग्राउंड शाम होते ही शराबियो का अडडा बन जाता है। शराब पीकर घंटो शोर शराबा करते है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!