बलरामपुर। धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलियों एवं कोचियों के अवैध धान पर कार्यवाही की जा रही रही है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग अवैध धान के परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए सक्रियता के साथ जुटा हुआ है।निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह के अगुवाई टीम ने 89 बोरा अवैध धान के जप्ती की कार्यवाही की। उत्तरप्रदेश से लाये जा रहे 59 बोरी अवैध धान की सूचना मिलने पर तहसीलदार विनित सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर धान को जप्त किया। इसी प्रकार तहसील रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम सनवाल स्थित दशरथ के दुकान से 30 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जब्त किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिहवन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करते हुए त्वरित कार्यवाही करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!