बलरामपुर। कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की संयुक्त अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठन के सदस्यों के साथ कानून व शांति व्यवस्था एवं सौहार्द्र बनाये रखने के लिए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सदन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का परिचय पूछा तथा बैठक आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि बलरामपुर जिला तीन राज्यों से घिरा है तथा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तीन अन्य संस्कृतियों का यहां मिलन होता है। जिले के लिए अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़ा होना कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पूर्ण स्थिति निर्मित तो करता है किन्तु हम सभी के सहयोग, सजगता, सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था से ऐसी स्थितियां निर्मित न होने दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति के दृष्टिगत सभी रैलियों को प्रतिबंधित किया गया है तथा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के साथ ही सभास्थल में ही ज्ञापन लिया जायेगा। सभा स्थल में ज्ञापन लेने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पृथक से लगाई जायेगी, साथ ही सम्पूर्ण धरना कार्यपालिक मजिस्टेट और पुलिस अधिकारियों के निगरानी में होगी तथा धरने की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का लक्ष्य शांति व्यवस्था निर्मित करना और लोगों का सेवा करना है, भले ही हमारे तरीके अलग-अलग हो। आप सभी प्रबुद्ध व बुद्धजीवी हैं तथा प्रशासन व पुलिस आपके साथ है, और बलरामपुर के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हम सभी को साथ चलना है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बीच में द्विपक्षयीय संवाद होना चाहिए ताकि संवादहीनता की स्थिति निर्मित न हो। आने वाला समय त्यौहारों का है, इसलिए शांति व धार्मिक सौहार्द्र भी बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून व शांति व्यवस्था भंग न हो, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान रखना है।