बलरामपुर। पूरे विश्व भर में 01 दिसम्बर को एड्स दिवस मनाया जाता है। ज्ञात हो कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, आवश्यक सावधानी अपनाकर इसके संक्रमण से बचा जा सकता है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय बलरामपुर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं को एड्स रोग के लक्षण एवं उसके बचाव के उपाय हेतु के संबंध में जानकारी प्रदान दी। कार्यक्रम में पेंटिंग एवं रंगोली का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के समस्त चिकित्सक, अधिकारी/कर्मचारी एवं जिला क्षय उन्मूलन केंद्रीय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।