[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में वंदे मातरम की गूंज के साथ 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फहराया गया तथा झंडे की सलामी दी गई। कोविड-19 को देखते हुए मुख्य समारोह का आयोजन नहीं किया गया। वंदे मातरम गीत के माध्यम से भारत मां को याद किया गया। ठंड केेे बीच भी लोगों में उत्साह चरम पर देखने को मिला।
सर्व प्रथम स्थानीय गांधी चौक पर डॉ. रामचंद्र प्रसाद अम्बष्ठ ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पूजा- अर्चना माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस साल कोविड-19 के कारण मुख्य समारोह का आयोजन नही किया गया। नगर पंचायत में अध्यक्ष सहदेव लकड़ा ने भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोह एवं राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की, वन विभाग में वन परिक्षेत्राधिकारी अजय तिवारी,अनुविभागीय कार्यालय में एसडीएम चेतन साहू, तहसील कार्यालय में सुरेश राय, एसबीआई में प्रतीक यादव, जनपद पंचायत में अनिता बेक,व्यवहार न्यायालय में आकांक्षा बेक, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातू में आशुतोष झा ने ध्वजारोहण किया।