बलरामपुर। अखिल क्षत्रिय महासभा का आयोजन् बलरामपुर के ऑडिटरियम भवन मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव जशपुर तथा उनकी पत्नी  जाया सिंह जशपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अधक्षता मेजर अनिल सिंह् के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे शाशी भूषण सिंह देव , रिपूजीत सिंह देव तथा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष राधा सिंह देव रही।

कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह गहरवार एवं रूप कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम किं शुरुवात महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किय गया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाज के उत्थान के सम्बन्ध मे बारी बारी से मुख्य अतिथियों तथा वक्ताओं द्वारा किया गया एवं क्षत्रिय समाज हेतु जमीन तथा भवन के सम्बन्ध मे सामाजिक खाता बैंक मे खोलने तथा यदि कीसी जरुतमंद क्षत्रियों को सहयोग करने तथा समाज मे एकजुटता लाने की बातें की गई तथा जो पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है उनको मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र तथा प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉक के समाज के लोग उपस्थित रहे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महिला सृष्टि नारायण सिह् तोमर द्वारा उक्त व्यवस्था की गई थी तथा पदाधिकारियों की नियुक्ति भी इनके द्वारा की गयी थी।

कार्यक्रम में रतन सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, सतीश सिंह, अरविंद सिंह, नवनीत प्रताप देव, रिंकू सिंह, जगदीश सिंह, अन्श् सिन्ह्ह्, मनिश्, सिङ्ह्, शिवम्, विक्की  एवं समाज की महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रतन सिंह के द्वारा किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!