बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं सीमावर्ती राज्य सोनभद्र यूपी के पुलिस अधीक्षक डॉ० यसवीर सिंह, एसडीओपी नगर उदारी झारखण्ड प्रमोद कुमार केसरी, सर्किल ऑफिसर, दुद्धी यूपी आशीष मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी बैदन, बभनी, धुरकी एवं जिला बलरामपुर के थाना प्रभारी रघुनाथनगर, सनावल, बसंतपुर, चौकी बलंगी, वाड्रफनगर की उपस्थिति में समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।

01.अज्ञात शव तथा गुम इंसान की पता तलाश हेतु प्रभावी कार्यवाही के विषय में चर्चा।

02. नशीले पदार्थों का परिवहन एवं बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण तथा दवाई दुकानो के संचालको की मीटिंग के संबंध में चर्चा।

03. मादक पदार्थ, अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही पर चर्चा।

04. अवैध खाद् परिवहन पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी, झारखण्ड राज्यों के संयुक्त टीम के साथ रेड कार्यवाही ।

05 उक्त मामलों में अपराध पंजीबद्ध करने पर अंतर्राज्यीय व्हाट्सएप ग्रुपो में शेयर करने हेतु चर्चा।

06  समस्त लंबित स्थाई वारंटियों की जानकारी साझा करने के संबंध में चर्चा।

07. ओवर लोड रेत परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही पर चर्चा।

08. चिटफंड कम्पनियों में निवेशको के पैसो की वापसी तथा संचालको पर कार्यवाही करने पर चर्चा

09. नक्सलियों के आवागमन एवं उनकी रोकथम पर रणनीति ।

10. पुलिस चौकी वाड्रफनगर में महिला डेस्क, जन प्रतिक्षालय एवं बाल मित्र कक्ष शुभारंभ किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!