बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकर गढ़ में पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में तीन लोगों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह मजदूरी का पैसा मांगती थी।
पुलिस ने बताया कि जोकापाट निवासी एतवा पहाड़ी कोरवा 55 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहन पुसनी पहाड़ी कोरवा घर से गायब थी। उसकी लाश 8 अक्टूबर को सुबह करीब 7 बजे ग्राम जोगपाठ कुसुमदरा खाई में मिली। इसके बाद हत्या प्रतीत होने पर एसडीओपी रितेश चौधरी व टीम के सदस्यों ने ग्राम जोकापाट में तीन दिन कैम्प लगाकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। संदेहियों से कड़ी पूछताछ की गई तो प्रान पहाड़ी कोरवा पिता बीना पहाड़ी कोरवा 55 वर्ष, सवन्ती पहाड़ी कोरवा पति सिंगरा पहाड़ी कोरवा 23 वर्ष, सिंगरा पहाड़ी कोरवा पिता श्रान पहाड़ी कोरवा 25 वर्ष ने बताया कि पोसलो और उसकी पत्नी पुसनी डेढ वर्ष पूर्व इनकी दो बकरी क़ो चराने का काम करते थे जिसकी मजदूरी का 1200 रुपये नहीं दिये थे उसे पुसनी मांगती थी और शराब पीकर गाली गलौज करती थी। रात करीब 9 बजे पोसलो पहाडी कोरवा और उसकी पत्नी पुसनी पहाडी कोरवा हडिया पीने प्रान के घर गए थे तब पुसनी पहाड़ी कोरवा ने मजदूरी का पैसा मांगा तो गुस्से में आकर प्रान व उसकी बहू सवंती पहाड़ी कोरवा ने टांगी से पुसनी के सिर व चेहरे पर मारकर हत्या कर दिये और प्रान व सिंगरा ने शव को कुसुमदारा खाई में छिपा दिया था।