खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्था होने से धान बेचने में हो रही सहूलियत
अंबिकापुर।सरगुजा राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आदान सहायता दिए जाने से किसानों के उपज का वाजिब मूल्य मिल रहा है जिससे जिले के किसान समर्थन मूल्य में धान बेचने उत्साहित है।
खरीदी केंद्र में समुचित व्यवस्था होने से किसानों को धान बेचने में सहुलियत हो रही है। पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार किसान उपार्जन केंद्र से जल्दी धान बेचकर घर लौट जा रहे है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी 46 खरीदी केंद्रों में व्यापक तैयारी के साथ किसानों धान बेचने में ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। हमाल, बारदाना, पेयजल के साथ ही कोविड जांच एवं वेक्सीनेशन की भी सुविधा मिल रहा है।
लुण्ड्रा विकासखण्ड के उपार्जन केंद्र बटवाही में गुरुवार को ग्राम कोट निवासी किसान चंद्रप्रकाश समर्थन मूल्य में धान बेचने ट्रेक्टर में धान लेकर पहुंचे । किसान चंद्रप्रकाश ने बताया कि 80 बोरी धान लेकर आये थे। उपार्जन केंद्र में बारदाने, हमाल सहित अन्य व्यवस्था बेहतर होने जल्दी ही धान का वजन हो गया और अब घर लौट रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से समर्थन मूल्य में धान बेच रहे है। पहले धान बेचने में काफी समय लग जाता था लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था करने से किसानों को सुविधा हो रही है।समिति प्रबंधक रामनरेश यादव ने बताया कि बटवाही उपार्जन केंद्र अंतर्गत 1205 किसान पंजीकृत है। 9 दिसम्बर के लिए 27 टोकन कटा है जिससे करीब 910 क्विंटल खरीदी होगी। उन्होंने बताया कि अब तक 2 हजार 141 क्विंटल धान की खरीदी हो गई है। उपार्जन केंद्र में स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा किसानों का टीकाकरण प्रतिदिन किया जा रहा है।अब तक 20 किसानों का टीकाकरण किया गया है।