[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
कुंदन गुप्ता
कुसमी। महीने भर से हाईस्कूल में चल रहे बिरसा मुण्डा मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को संपन्न हुआ। समापन मैच शाहपुर व दर्रीपारा टीम के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता को एक गोल से शाहपुर की टीम कब्जा कर लिया। समापन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महाराज रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा व अध्यक्षता सीईओ रणवीर सायं व तहसीलदार उमा सिंह ने की। अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती व संत गहिरा गुरु के पुण्य तिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने युगपुरुष बिरसा मुण्डा व समाज सुधारक संत गहिरा गुरु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए रास्ते में चले के लिए कहा। उन्होंने ओर कहा की भारतीय इतिहास और संस्कृति में जनजातियों के विशेष स्थान और योगदान का सम्मान करने और पीढ़ियों को संस्कृति विरासत में दी है। उन्होंने संस्कृति व सभ्यता को संरक्षित रखने के लिए लिए कहा है। उन्होंने ओर कहा की खेल भावना के साथ खिलाड़ीयों ने अच्छे खेल प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने दर्रीपारा की टीम को अपनी ग़लतियों को सुधार करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम इन वीर सपूतों के दिखाए रास्ते को अपनाकर अपने क्षेत्र, जिले व राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। दोनो ही महापुरुषों द्वारा समाज को एक नई दिशा व दशा दी है। कोरोंना के कारण विगत दो सालों से कोई टूर्नामेंट नही हो पाया, आने वाले समय ओर भी बढ़े आयोजन किए जाएँगे। उन्होंने ओर कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र भगत ने युग पुरुष बिरसा मुंडा की जयंती एवं समाज सुधारक गहिरा गुरु के पुण्य तिथि पर उन्हें नमन करते हुए करते हुए कहा जल, जंगल और जमीन को मुक्त कराकर वंचित वर्ग के जीवन यापन में स्मरणीय योगदान रहा है। ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी तथा स्वाधीन रहते हुए अपनी संस्कृति एवं परम्परा को जीवंत रखने की प्रेरणा दी। समापन मैच शाहपुर व दर्रीपारा टीम के बीच खेला गया। मैच में पहले हाफ तक दोनो टीमों ने किसी ने गोल मारने नाकामयाब रहे। वही दूसरे हाफ में शाहपुर के खिलाड़ियों ने मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दर्रीपारा टीम को परास्त कर एक गोल दाग कर टूर्नामेंट में कब्जा कर लिया। मैच के रैफरी एमआर बड़ाईक, लाईन मैन उमेश गुप्ता, नईम खान रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी बहादुर राम, पार्षद छत्रपति प्रजापति, नवीन तिवारी, युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम अली, प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, फ़ादर मार्टिन लकडा, मंडल संयोजक हरिशंकर सोनवानी उपस्थित रहे।
जिले भर सहित झारखंड के 40 टीमों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में जिलेभर सहित झारखंड के 40 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का समापन के दौरान संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज दर्शकों के साथ दर्शकदीर्घा बैठकर मैच का आनंद लिया। टूर्नामेंट को बनाने में समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, संरक्षक रामचंद्र निकुंज, सौरभ कुमार, उत्पल कुमार, सुनील नाग, नईम खान इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।