[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नक्सल डम्प से 1 नग 12 बोर व 3 नग 315 बोर का हथियार व दैनिक नक्सल उपयोग की सामग्री बरामद

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी.पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक ITBP ओपी. यादव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण, ITBP 38 वाहिनी  कमाण्डेड श्रीपाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़  जयप्रकाश बढई,आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के निर्देशानुसार सतत नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससे नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाने में सुरक्षा बलों को सफलता प्राप्त हुई है जो निरंतर जारी है।

गुरुवार को जिला राजनांदगांव में नक्सल अभियान के तहत पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत संचालित एक विशेष अभियान पर मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बोरतलाव, निरीक्षक अब्दुल समीर, सहायक सेनानी अजय सिंह ITBP बोरतलाव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस बल को सर्चिंग अभियान के दौरान ग्राम बुढानछापर के करीब जंगल पहाड़ी में एक नक्सल डम्प बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली, उक्त डम्प में एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में अंदर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे हुए हथियार, मेडिसीन, नक्सल साहित्य, नक्सल पाम्प्लेट, सोलर प्लेट, केबल वायर, इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक स्वीच, बैट्री, पुराने कपड़े, एक नग टार्च, पॉलीथीन, लोहे का प्लेट व ड्रील मशीन के कलपुर्जे, नक्सली बेनर, नक्सल दैनिक उपयोगी सामग्री मिला, जिसकी बारीकी से तस्दीकी पर छुपाये हुए हथियार में एक नग 12 बोर का देशी कट्टा, 03 नग 315 बोर का देशी कट्टा होना पाया गया, जिसका उपयोग नक्सलियों द्वारा स्माल एक्शन टीम के माध्यम से सुरक्षा बलो को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा सकता था, जिसे समय रहते बरामद करने में संयुक्त पुलिस बल को सफलता प्राप्त हुई। उक्त नक्सल डम्प से बरामद हथियार, नक्सल सामग्री आदि प्राप्त करने में संयुक्त पुलिस बल जिसमें पुलिस थाना बोरतलाव के जिला पुलिस बल, ITBP बोरतलाव, DRG, CAF एवं ITBP SAT टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौरान  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी.पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक ITBP ओपी. यादव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण, ITBP 38 वाहिनी के कमाण्डेड श्रीपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!