रूपेश गुप्ता
सीतापुर : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता नही दिये जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भगतसिंह चौक के पास युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में धरना देकर एस डी एम कार्यालय का घेराव किया गया प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रर्दशन किया । बेरोजगारी भत्ता का प्रलोभन देकर युवाओं को छलने के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सरकार को उसके चुनावी वादे याद दिलाये गये सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धरना के बाद एस डी एम कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव कर बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्सन करते हुए भूपेश बघेल अमरजीत भगत के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत,भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंग, रोशन गुप्ता जन्मयजय मिश्रा,नितीन राय सरवन दास रजनीश पाण्डे, रज्जू राम, प्रभात ख़लखो अनिल अग्रवाल सेत कुमार राजकुमार गुप्ता रोचक गुप्ता विकाश सुक्ला अनिरुद्ध मिश्रा, अनीश यादव,रामदयाल चौहान, संजीव वर्मा,अमोक कश्यप,वीर सोनी नीरू मिस्त्री स्नेहलता गुप्ता संगीता कंसारी,महेश्वरी पैंकरा विनोद अग्रवाल विक्की नामदेव,संजय गुप्ता विन्देश्वरी पैंकरा मोती गुप्ता रामसुंदर प्रजापति इलू गुप्ता ,विक्की सोनी,नरेन्द्र पैंकरा,पंचानन कुमार दिव्य मिस्त्री, आदित्य अग्रवाल तिर्लोचन प्रधान दीपक दास ,रूपेश आर्य गुप्ता राजेन्द्र प्रजापति, प्रकाश कंसारी विकास गुप्ता समीर बेहरा ओमप्रकाश यादव, राहुल गुप्ता, मंजीत गुप्ता विवेक चौहान, सहदेव पैकरा, अनिकेत सोनी,निशान्त गुप्ता सहित काफी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।