बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत खनन- परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह व एसडीएम चेतन साहू ने नरसिंहपुर महान नदी से अवैध रेत परिवहन करते हुए एक टिपर ज़ब्त किया था। वही शनिवार को गोपालपुर महान नदी से अवैध रेत खनन-परिवहन करते पांच ट्रैक्टर ज़ब्त कर कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन बनाकर माइनिंग को प्रस्तुत की जा रही है।

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ग्राम नरसिहंपुर महान नदी से टिपर वाहन सोल्ड में राममूरत यादव पिता राजू यादव अवैध रेत लोड कर धौरपुर जा रहा था। चिलमाकला के पास वाहन रुकवा कर चालक से दस्तावेज की मांग की है। मगर किसी प्रकार की दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। अवैध रेत वाहन सहित जब्त कर थाना लाकर प्रतिवेदन बनाकर माइनिंग को प्रस्तुत किया गया। वही शनिवार को गोपालपुर के महान नदी से अवैध रेत खनन- परिवहन करते पांच ट्रैक्टर ज़ब्त कर कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन बनाकर जिला खनिज विभाग को भेजा जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, पंकज पोर्ते, श्यामलाल भगत, पवन सिंह, अजय टोप्पो, विजय सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!