बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सहदेव लकड़ा एवं पार्षद सहित नागरिकों ने तहसीलदार सुरेश राय के विरूद्ध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व निदेशक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर को पत्र लिखकर पैसों की अवैध वसूली एवं अनैतिक कार्यों एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार कर आय से अधिक अनुपातहीन संपति अर्जित करने सहित नौ सूत्रीय गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। दैनिक अखबार व पोर्टल में समाचार प्रकाशित होने के बाद सरगुज़ा आयुक्त जीआर चुरेंद्र ने संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित कर शिकायत की जांच पूर्ण होने तक सुरेश राय प्रभारी तहसीलदार राजपुर को आगामी आदेश तक कलेक्टर सरगुज़ा कार्यालय में अटैच किया है। वही कमलावती सिंह तहसीलदार मैनपाठ-उदयपुर को आगामी आदेश तक राजपुर में पदस्थ किया है।