[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लाक स्थित धंधापुर के दो सरकारी स्कूलों के शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों पति पत्नी हैं और वे एक दिन पहले संकुल की बैठक में शिक्षकों के साथ शामिल हुए थे। वहीं इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर इन दोनों स्कूलों के साथ मीडिल स्कूल को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अभिभावक भी डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं। बताया गया है कि दोनों शिक्षक प्राथमिक शाला धंधापुर और प्राथमिक शाला डुमरपारा में पदस्थ हैं, उन्होंने कुछ दिन पहले आरटीपीसीआर सिस्टम से कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिया था। उसकी रिपोर्ट क़ल शाम को आया। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद संकुल बैठक में शामिल शिक्षकों में हड़कंप है और आज वे अपना भी कोविड जांच कराने वाले हैं। बैठक में शामिल कई शिक्षकों को सर्दी जुकाम भी है, जिससे वे और भी डर गए हैं। दूसरी तरफ संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दूसरी तरफ संकुल प्राचार्य संतोष सोनी ने बताया कि दोनों प्राथमिक स्कूल के साथ उसी कैम्पस में लगे मीडिल स्कूल का संचालन भी तीन दिन के लिए बंद किया गया है और सभी कमरों को सेनेटाइज किया जाएगा।