[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

राकेश कनौजिया


बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस  थाना बसंतपुर ने नशीली दवाओं के साथ चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चारो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि नशीली मादक पदार्थ के धंधे में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही को लेकर मुखबिर की तैनाती की गई थी, लगातार इनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई थी। मुखबिर से  सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से दो बाइकों में चार लोग नशीली दवाओं के साथ वाड्रफनगर की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अजगरा नाला के समीप वाड्रफनगर पुलिस चौकी की पुलिस और बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार संदिग्ध लोगों को रोका गया पूछताछ और तलाशी के दौरान चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परस डीहा निवासी चारों व्यक्ति कामेश्वर चौधरी, धीरेश खैरा, उमेश गुप्ता व अशोक सोनी के पास से 478 नशीली टेबलेट एवं 27 नग कफ़ सिरप के बरामद किए गए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!