बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत बुधवार को शंकरगढ़ विकासखंड के मनोहरपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया वही अचानक स्वास्थ खराब हो गया तत्काल शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद अपने निवास अंबिकापुर पहुंचे।

सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के 181 ग्राम पंचायतों में 11 सितंबर से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव-गांव में ऑटो, ट्रैक्टर में बैठकर पैदल चलकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। डेढ़ माह में करीब 1100 मूलभूत सुविधाएं जैसे राशन कार्ड बनाना, जमीन फावती, हेंडपम्प, सड़क, पेंशन, आवास योजना, खेल मैदान, वन भूमि पट्टा, बिजली बिस्तार आदि कि शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। वही बुधवार को शंकरगढ़ के मनोहरपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे वही अचानक स्वास्थ खराब हो गया तत्काल शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्राथमिक उपचार करा कर अपने निवास अंबिकापुर पहुंचे। संसदीय सचिव का राजपुर में 3 शंकरगढ़ में 21 व कुसमी में 12 पंचायतों में जन चौपाल लगाना बाकी है।

इस जन चौपाल के दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!