[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। राजपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच सड़क 343 गेउर नदी के पास हाइवा ट्रक और ऑटो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर एडमिट कराया गया। छह लोगों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। दो लोंगो की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
राजपुर नगर पंचायत से 52 वर्षीय राजकुमार बरगाह, 46 वर्षीय हीरामणि, 45 वर्षीय सीमा, 65 वर्षीय बिंदु , 55 वर्षीय कुंवारों, 30 वर्षीय रवि, 10 वर्षीय अंजू , 55 वर्षीय बसंती लोग ऑटो में सवार होकर 6 दिसम्बर को विश्रामपुर के परसापारा मेहमानी करने गए हुए थे। बुधवार को अपने घर वापस लौट रहे थे। राजपुर के गेउर नदी के पास हाइवा ट्रक और ऑटो में भिड़ंत हो गई। ऑटो सवार सभी सड़क के किनारे फेका गए। मौके पर चीख पुकार चालू हो गई।
वाहन चालको व जनप्रतिनिधियों ने तत्काल थाना पर प्रभारी अखिलेश सिंह को सूचना दी। मौके पर तत्काल पुलिसकर्मी पहुंचकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार, हीरामणि, बिंदु यादव, रवि शंकर, सीमा व बसंती की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। दो लोंगो की उपचार जारी है। मौके पर एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, पूरनचंद जायसवाल, नीरज तिवारी आदि पहुंचकर सहयोग किया।